Reported By: Mridul Pandey
,MP Assembly Election 2023
सतना, MP Assembly Election 2023: बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां उन्होंने सबसे पहले मां शारदा मंदिर में जाकर दर्शन किए उसके बाद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। मैहर के घंटाघर चौराहा स्थित चुनावी सभा में सिंधिया ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। मंच से उन्होंने कमलनाथ को निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार में तिजोरी खाली होने की बात की थी।
कहा कमलनाथ की सरकार झूठ की सरकार है
MP Assembly Election 2023: यहीं नहीं उन्होंने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ की सरकार झूठ, बूट और लूट की सरकार है। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश जो बीमारू राज्य हुआ करता था वह अब्बल राज्यों में एक हो चुका है। इतनी ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस आईटी सेल द्वारा सिंधिया को सूरमा भोपाली खाने के सवाल पर वे कन्नी काट गए और कहा की हम जनता के दिल में जगह बनाना चाहते हैं और कांग्रेस जय वीरू और कमलनाथ बनना चाहती है।