Tikamgarh News: निर्माण कार्यों में अनियमितता देख भड़के केंद्रीय मंत्री, ठेकेदार व इंजीनियर को लगाई फटकार, कह दी ये बड़ी बात

निर्माण कार्यों में अनियमितता देख भड़के केंद्रीय मंत्री, Union Minister Virendra Kumar Khatik got angry after seeing irregularities in construction works

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 04:27 PM IST

India Pakistan War Latest News/ Image Credit: IBC24 File Photo

टीकमगढ़: Tikamgarh News: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक इन दिनों अपने गृह जिले के प्रवास पर हैं। बुधवार को उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अमृत टू योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही पर वे भड़क गए और ठेकेदार व इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ठेकेदार व इंजीनियर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

Read More : Mission Hospital License Suspended: फर्जी डॉक्टर मामले में बड़ा अपडेट! मिशन अस्पताल का लाइसेंस हुआ रद्द, CMHO ने की बड़ी कार्रवाई 

Tikamgarh News: बता दें कि डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक अपनी सादगी और काम के प्रति जीरो भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। बीतें दिनों उन्होंने अपने ऑफिस और घर में एक नोटिस चस्पा किया था, जिसमें उन्होंने पैर छूने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी थी। उन्होंने नोटिस में लिखा था कि पैर पड़ना सख्त मना है, जबकि दूसरे पर्चे में लिखा है, जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी।

Read More : Varuthini Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा वरुथिनी एकादशी का व्रत, जानें क्या है इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

टीकमगढ़ में अमृत टू योजना क्या है?

"अमृत टू योजना टीकमगढ़" के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति, सीवरेज, हरित क्षेत्र और सड़क नेटवर्क सुधार जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने निर्माण कार्यों पर क्या प्रतिक्रिया दी?

"टीकमगढ़ में निर्माण कार्य" की गुणवत्ता पर नाराज होकर उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि लापरवाही जारी रही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक के 'पैर पड़ना मना है' नोटिस का क्या उद्देश्य था?

"टीकमगढ़ पैर पड़ना मना है नोटिस" का उद्देश्य चापलूसी और भ्रष्टाचार को हतोत्साहित करना है, ताकि जनता को निष्पक्ष सेवा मिल सके।

क्या डॉ. वीरेंद्र खटीक का कोई अन्य दौरा प्रस्तावित है?

अभी तक "टीकमगढ़ सांसद दौरा" को लेकर आगे की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन वे समय-समय पर क्षेत्र में निरीक्षण करते रहते हैं।

डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक किस पार्टी से सांसद हैं?

वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं।