भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकाकरण में तेजी आई है। सरकार समय-समय पर अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर चल रही है। इस परिणाम के तहत राज्य में अब तक 1 करोड़ 51 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को लगाया लाखों रुपए का चूना, न्याय की आस लेकर थाने पहुंचे पीड़ित
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार 4 करोड़ 84 लाख 28 हजार लोगो को पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं अब साढ़े 5 करोड़ की आबादी को दूसरा डोज लगाना बाकी है। सरकार दिसंबर तक दोनों डोज पूरा करने का टारगेट बनाकर चल रही हैं।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही, इलाज करवाना चाहिए, शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दी नसीहत
वहीं प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 36 लाख से ज्यादा को वैक्सीन लग चुकी हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार वैक्सीनेश अभियान के लिए विपक्षी पार्टियों लोगों से सहयोग की अपील की। वहीं हर मंच से वैक्सीन के महत्व को सीएम शिवराज ने लोगों को समझाया है।
ये भी पढ़ें: 27 प्रतिशत OBC Reservation पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 7 October को होगी अंतिम सुनवाई