सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना से पहले किया जा रहा वज्रलेप, क्षरण से बचाएगा 25 साल तक

सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना से पहले किया जा रहा वज्रलेप! Vajralep being done before the establishment of Sahastra Shivling

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 11:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मंदसौर: Vajralep being done पशुपतिनाथ मंदिर के पास सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना से पहले शिवलिंग पर वज्रलेप किया जा रहा है। कोलकाता से आई पुरातत्वविद श्रेयान बनर्जी और उनकी टीम 22 दिन से वज्रलेप कर रही है। ये लेप मूर्ति को करीब 25 साल तक क्षरण से बचाएगा। वहीं शिवलिंग देख पुरातत्वविद टीम हैरान है। उनका कहना है कि ये रेयर पत्थर है।

Read More: आबकारी विभाग उदासीनता के चलते फल-फूल रहे शराब माफिया, धड़ल्ले से खपा रहे अवैध शराब

Vajralep being done उन्होंने आज तक इस तरह का पत्थर नहीं देखा। ये कई वैरायटी के पत्थरों से मिलकर बना है। करीब डेढ़ से दो हजार साल पुराना शिवलिंग है। पत्थर को तराश कर सहस्त्र शिवलिंग का निर्माण किया गया है । पशुपतिनाथ मंदिर के निकट सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के भीतर का निर्माण पूरा होने के बाद सहस्त्र शिवलिंग प्रतिष्ठित किया जाएगा।

Read More: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरू हुई खींचतान, सज्जन सिंह वर्मा ने लगाया गंभीर आरोप