Vidisha News: एक दूसरे से शादी करना चाहते थे मामा-भांजी, परिजनों के नहीं मानने पर काटी हाथ की नसें, फिर…

एक दूसरे से शादी करना चाहते थे मामा-भांजी, परिजनों के नहीं मानने पर काटी हाथ की नसें, फिर... Maama-bhanaji wanted to marry each other

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 03:49 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 03:50 PM IST

Maama-bhanaji wanted to marry each other: विदिशा। विदिशा के ढलक पुरा क्षेत्र में रहने वाले एक पंजाबी परिवार की 15 साल की नाबालिग किशोरी और 19 साल का लड़का जो रिश्ते में मामा भांजी है। दोनों परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे। परिवार के मना करने के बावजूद इन्होंने आत्महत्या करने की बात कही खुद की हाथ की नसें काटी परिवार पर दबाव बनाया और डर के मारे परिवार शादी को तैयार हो गया। बीती रात्रि गुपचुप तरीके से दूल्हा दुल्हन बनकर यह किशोर किशोरी परिवार जनों की मौजूदगी में विवाह कर रहे थे, जिसकी सूचना किसी स्थानीय लोगों द्वारा चाइल्ड लाइन को दी।

परिवार वालों की मौजूदगी में कर रहे थे शादी

मामले के बारे में चाइल्डलाइन, पुलिस और महिला बाल विकास को सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचे तो बाहर दूल्हा-दुल्हन बनकर विवाह की तैयारियां चल रही थी। चाइल्डलाइन की टीम ने फौरन विभाग और पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाया। दुल्हन बनी नाबालिग लड़की ने चाइल्डलाइन कि टीम को आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्हें धमकाया गया, लेकिन बाल विवाह को आखिरकार रुकवाया गया और आज सोमवार को दोनों को नाबालिगों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

चाइल्डलाइन ने रूकवाई शादी

Maama-bhanaji wanted to marry each other: चाइल्डलाइन की प्रभारी दीपा शर्मा बताती है की लड़की की उम्र 15 साल है। लड़के की उम्र 19 साल है जो शादी के लिए वैध्य नहीं है। इसलिए हमने यह बाल विवाह पुलिस के सहयोग से छुपाया है। हमने इन दोनों के दस्तावेज चेक कर लिए हैं जिसमें इनकी उम्र विवाह के अनुरूप नहीं है आज इनको बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें