Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport | Source : IBC24 File Photo
Visitors entry closed at Raja Bhoj airport: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बंद कर दी गई है। विजिटर्स अब टर्मिनल के अंदर हवाई सफर कर आ रहे अपने परिजनों को रिसीव करने नहीं जा सकेंगे। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया है।
Read more: फटाफट निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह
Visitors entry closed at Raja Bhoj airport: दरअसल ऑल इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिए विजिटर एंट्री बंद करने के निर्देश दिए है। यह रोक 20 जनवरी से 30 जनवरी जारी रहेगी। करीबन 10 दिन तक विजिटर्स एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल ने भी विजिटर्स एंट्री बंद करने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है।
Read more: प्रदेश में नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार, कई हिस्सों में छाएंगे हल्के बादल
Visitors entry closed at Raja Bhoj airport: बता दें कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद की जाती है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग भी होगी।