लोकतंत्र महोत्सव का उत्साह, दमोह में घर बसाने से पहले दूल्हे ने डाला वोट,नरसिंहपुर में शादी की रस्में छोड़कर मतदान

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

municipal elections : मध्यप्रदेश चुनाव – लोकतंत्र के इस महोत्सव में नागरिकों का मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां उम्रदराज वृद्ध वोट डालने पहुंच रहे है वहींकुछ लोग अपनी शादी और रस्मों के बीच मतदान केंद्र पर अपना मत डालने पहुंचे। यह नजारा देख यह दर्शाता है कि अपना मत कितना आवश्यक है। एक मत से एक अच्छी सरकार का फैसला हम खुद कर सकते है। वहीं जबलपुरमें भी बारात के बीच से जाकर मतदान केंद्र पर दूल्हे ने वोट डाला सभी बारातियों ने दूल्हे के इस व्यवहार और मत को लेकर जागरूकता के लिये दूल्हे को बधाई दी और उसका अभिनंदन किया। भोपाल में पुष्पा नगर में शादी के बाद विदाई होने ही वाली थी कि दूल्हन को याद आया कि आज तो मतदान है तभी वह तुरंत अपने क्षेत्रिय मतदान केंद्र जाकर विदाई से पहले अपना मत डाला।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा

दमोह और नरसिंहपुर में भी शादी व रम्मों के बीच मत का प्रयोग

municipal elections  : दमोह के रामकुमार स्कूल में मतदान क्रमांक 07 में पुष्पेन्द्र नाम दूल्हे ने वोट डाला। वहीं नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के बूथ पर शादी की रस्में छोड़कर दूल्हा कपिल ठाकुर ने मतदान किया। मतदान कर निकले कपिल ने सभी को मतदान करने का संदेश दिया। कपिल की 7 जुलाई को शादी होना है।

ये भी पढ़ें: स्कूल प्रशासन ने दी निजी स्कूलों को चेतावनी, RTI के बच्चों को जबरन ड्रेस और किताबें खरीदवाने पर होगी कार्रवाई

चल रहा मतदान, जिलों में लोगों का उत्साह

municipal elections  : जबलपुर, सतना और सिंगरौली नगर निगम के लिए मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ। इसके अलावा उमरिया नगर पालिका, चंदिया और नौरोजाबाद नगर परिषद, बालाघाट जिले की वारासिवनी नगर पालिका, सिवनी नगर पालिका और बरघाट नगर परिषद, दमोह नगर पालिका परिषद के साथ हिंडोरिया व पथरिया नगर पंचायत नरसिंहपुर जिले के आठ नगरीय निकाय व अनूपपुर जिले की अमरकंटक नगर पंचायत, कटनी जिले की विजयराघवगढ़ व कैमोर नगर परिषद में भी मतदान किया जा रहा है।

खबरे और भी हैं:  https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi