पांच साल की गारंटी में बदहाल क्यों हो गई सड़क? हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

Why did the road become bad under the guarantee of five years

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ग्वालियरः सड़कों की बदहाली को लेकर दायर याचिका पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर बेंच ने जवाब मांगा है। इसके बाद अब दोनों सरकारों को चार सप्ताह के भीतर जवाब देना होगा।  हाईकोर्ट ने पूछा है कि पांच साल की गारंटी में सड़क इतनी बदहाल क्यों हो गई?

read more : फ्रांस के राष्ट्रपति पर युवक ने फेंका अंडा, मची अफरातफरी, सुरक्षाबलों ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच में चीनौर-करहिया मार्ग के खास्ताहाल को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसी पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर बेंच ने चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। बता दें कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी।