घोर लापरवाही: चेकअप कर जिला अस्पताल के लिए किया रेफर, महिला ने टॉयलेट में ही दिया बच्चे को जन्म

Ganj Basoda vidisha news : गंज बासौदा के स्थानीय शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय का अमानवीय व्यवहार सामने आया है।

घोर लापरवाही: चेकअप कर जिला अस्पताल के लिए किया रेफर, महिला ने टॉयलेट में ही दिया बच्चे को जन्म

vidisa news महिला ने टायलेट में ही दिया बच्चे को जन्म

Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 21, 2022 9:45 pm IST

विदिशा । Ganj Basoda vididha news : गंज बासौदा के स्थानीय शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय का अमानवीय व्यवहार सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला के पति प्रदीप ठाकुर ने बताया कि मेरी पत्नी का इलाज अस्पताल में पदस्थ महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर लीना शर्मा से चल रहा था।

यह भी पढ़ेंः  बिना ब्रा के रोड पर नजर आईं पूनम पांडे, यूजर बोले-क्या फायदा पैसा कमाने का जब एक ब्रा ना खरीद पाओ, देखें रिएक्शन

प्रसूता को रात को डिलीवरी के लिए शासकीय अस्पताल में लाया गया था, जहां सुनीता नागेश चेकअप के बाद विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी दौरान मेरी पत्नी टॉयलेट के लिए गई जहां पर उसकी डिलीवरी हो गई। पति ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी डॉक्टर और नर्स की ओर से ठीक तरीके से चेकअप नहीं किया गया और विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रभारी डॉ प्रमोद दीवान का कहना है कि ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस दिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

 


लेखक के बारे में