दुकान के सामने ​सिगरेट पीने से किया मना तो बौखलाया युवक, दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा, फ्रैक्चर हुआ पैर

दुकान के सामने ​सिगरेट पीने से किया मना तो बौखलाया युवक! Young man and His Friends Beat Shopkeeper on refusal for Smoking Cigrate

  •  
  • Publish Date - March 15, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

छिंदवाड़ा: refusal Smoking Cigrate जिले के सौसर स्थित विश्वप्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर में नागपुर से आए कुछ युवकों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में दुकानदार का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

Read More: हाथों की इस लकीर में छिपा होता है बुलंद तकदीर का राज, दिलाता है बेहिसाब दौलत

refusal Smoking Cigrate बताया जाता है कि नागपुर निवासी एक युवक 2 दिनों पूर्व जामसावली मंदिर में दर्शन करने आया था, जहां वह एक दुकान के सामने खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। युवक को सिगरेट पीते दिख दुकानदार ने आपत्ति जताई, तो वह युवक बौखला गया और विवाद के बाद लौट गया।

Read More: EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 1000 रुपए तक बढ़ सकती है पेंशन की राशि, केंद्र सरकार की संसदीय समिति ने कही ये बात 

वहीं, थोड़ी देर बाद में वह अपने 5-6 साथियों के साथ जाम सांवरी मंदिर पहुंचा और उक्त दुकानदार को दुकान से निकालकर इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराष्ट्र युवक बड़ी संख्या में थे और स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी उनके द्वारा दुकानदार से मारपीट की। मारपीट में दुकानदार का पैर भी फैक्चर हो गया है और उसे गंभीर चोटें भी आई हैं इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों एवं मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है एवं मंदिर परिसर में लगातार पुलिस सुरक्षा की मांग की है ।

Read More: स्कूलों को फिर से बंद करने का आदेश, इन शहरों में लगाया गया टोटल लॉकडाउन, तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इस देश की सरकार ने किया ऐलान