Youth Congress demonstration outside MPPSC : इंदौर ; मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने एक और जहाँ एडीपीओ की एग्जाम डेट आगे बढ़ा दी है, तो वहीं लम्बे समय से अटकी भर्ती को लेकर मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने एमपीपीएससी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि एमपीपीएससी ने वर्ष 2019, वर्ष 2020, वर्ष 2021 के परिणाम में असंवैधानिक नीति अपनाई है, जिससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।
Youth Congress demonstration outside MPPSC : युवा कांग्रेस का कहना है कि एमपीपीएससी वर्ष 2019 की प्री एवं मेंस गलत रोस्टर नियम के तहत जारी की गई है, जिसे हाईकोर्ट ने भी गलत ठहराया है, यदि एमपीपीएससी वर्ष 2019 में आरक्षण का सही नियम से प्रयोग होता तो, यहाँ प्रक्रिया कभी गलत नहीं होती। इस प्रक्रिया का मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग तुरंत निर्णय लेकर संविधान के नियमों का पालन कर रिजल्ट के परिणाम दे। इसके बाद युवा कांग्रेस ने आगे कहा की एमपीपीएससी 2020 के मेंस के रिजल्ट एवं एमपीपीएससी 2021 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर अटका हुआ है। वही अब आयोग से छात्र जल्द राहत की अपेक्षा कर रहे है, नहीं तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है।