Morena Viral Video :
मुरैना : Morena Viral Video : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से शासकीय संपत्ति के सामने रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां लोग बेखौफ होकर रील बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर शासकीय संपत्ति के सामने रील बनाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ये रील सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। इस रील के वायरल होने के बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है।
Morena Viral Video : मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के जौरा जेल के सामने दो युवकों ने रील बनाई है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस रील के ऑडियो में जेल के अंदर जाने का जिक्र हो रहा है। इसके साथ ही दोनों युवक क्षेत्रीय भाषा और क्राइम को लेकर रील में जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों की इस रील के वायरल होने के बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है कि, बदमाशों का रील बनाने का ये ट्रेंड कब खत्म होगा। पहले भी न्यायालय परिसर में युवती का रील बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है।
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से शासकीय संपत्ति के सामने रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
यहां लोग बेखौफ होकर रील बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर शासकीय संपत्ति के सामने रील बनाने का मामला सामने आया है।
बदमाशों ने ये रील सोशल… pic.twitter.com/Sa1UXwIlTh
— IBC24 News (@IBC24News) July 23, 2024
Morena Viral Video : बता दें कि, इससे पहले भी ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवती ने रील बनाई थी और ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रील बनाने वाली युवती के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था और उसे रील डिलीट करने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद युवती ने रील को डिलीट किया था।