Bhopal Crime News: राजधानी में बेखौफ बदमाश… युवक पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, वायरल हो रहा वीडियो

Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों में आतंक मचाया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हो रहा है।

  • Reported By: Sakshi Tripathi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 08:13 AM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 08:13 AM IST

Bhopal Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों में आतंक मचाया है।
  • इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हो रहा है।
  • यह पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है।

भोपाल: Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौलसे बुलंद है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बदमाश बेखौफ होकर आतंक मचा रहे हैं। मामूली बात पर भी बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए लग रहा है कि, बदमाशों के मन में अब कानून का खौफ नहीं बचा है। आए दिन सामने आ रही वारदातों के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों में आतंक मचाया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Extreme rainfall alert: भारी बारिश से राज्य के पर्यटन पर बुरा असर.. रोपवे का संचालन बंद करने का आदेश, जाँच के बाद लिया जाएगा फैसला

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

Bhopal Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। यहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला किया है। बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से वार किया है। बदमाशों की ये करतूत पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पूरे वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।