ठाणे के शाहपुर तालुका में प्रदूषित पानी पीने से 16 लोग बीमार

ठाणे के शाहपुर तालुका में प्रदूषित पानी पीने से 16 लोग बीमार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 08:49 PM IST

ठाणे, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में दूषित पानी पीने से कम से कम 16 लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिवली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सा अधिकारी रमेश जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार को पेंधरी स्थित चक्कीछपड़ा के कई निवासियों ने दस्त और पेट में दर्द की शिकायत की।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन कुछ मामलों में लक्षण गंभीर होने पर सात लोगों को शाहपुर उप-जिला अस्पताल और दो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के लिए पानी के नमूने एकत्र किए गए हैं।’’

जाधव ने बताया, ‘‘हमें पानी के बैक्टीरिया से दूषित होने की आशंका है। हालांकि स्थिति स्पष्ट होने के लिए लैब रिपोर्ट का इंतजार है। चक्कीछपड़ा में अन्य निवासियों की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। ग्रामीणों को फिलहाल मौजूदा जलस्रोत का उपयोग न करने की सलाह दी गई है और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।’’

इस बीच, श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी प्रकाश खोड़का ने क्षेत्र के कई गांवों में पानी की समस्याओं की अनदेखी के लिए प्रशासन की आलोचना की।

भाषा

राखी माधव

माधव