‘स्काउट-गाइड कैंप’ के बाद लखनऊ में फंसे ठाणे के 16 छात्र सोमवार को लौटेंगे

‘स्काउट-गाइड कैंप’ के बाद लखनऊ में फंसे ठाणे के 16 छात्र सोमवार को लौटेंगे

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:15 PM IST

ठाणे, 30 नवंबर (भाषा) ठाणे के एक स्कूल के 16 छात्र ‘स्काउट्स एवं गाइड्स’ शिविर के बाद वापसी की यात्रा के लिए अपनी ट्रेन छूट जाने के कारण उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फंस गए।

छात्र शुक्रवार से ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में फंसे हुए थे और बस खराब हो जाने के कारण उसमें सवार होकर लौटने के उनके प्रयास भी विफल हो गए।

एक अभिभावक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की ठाणे इकाई को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पार्टी विधायक जितेंद्र अव्हाड और वरिष्ठ नेता मनोज प्रधान ने किसी तरह उनके लिए मुंबई जाने वाली उड़ान की टिकट बुक करा दी।

अव्हाड के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे सोमवार दोपहर मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

भाषा तान्या जोहेब

जोहेब