आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा की

आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा की

आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 26, 2022 4:19 pm IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) अभिनेता आयुष शर्मा ने बुधवार को अपनी फिल्म की घोषणा की जिसे उन्होंने एक ‘एक्शन-थ्रिलर’ फिल्म बताया।

इस फिल्म का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है जिसका निर्देशन कात्यायन शिवपुरी करेंगे जो अपनी लघु फिल्म जैसे कि ‘‘मुर्गा’’ और ‘‘हंगर’’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म के निर्माता के के राधामोहन हैं।

शर्मा इससे पहले ‘एक्शन ड्रामा’ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में दिखे थे। अभिनेता ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर आगामी फिल्म का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया।

 ⁠

अभिनेता ने टीजर के साथ लिखा, ‘‘बर्थडे पर कुछ थ्रिल तो बनता है। आप सबका प्यार ही है मेरी पहचान। आपकी दुआओं के लिए आप सभी को शुक्रिया। अपनी चौथी फिल्म पेश कर रहा हूं।’’

मीडिया में जारी बयान में शर्मा ने कहा कि आगामी फिल्म में वह एक नए अवतार में दिखेंगे। अगस्त में अभिनेता ने अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा की थी जो एक ‘‘पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित आधुनिक एक्शन रोमांच से भरपूर’’ फिल्म है।

भाषा सुरभि अमित

अमित


लेखक के बारे में