अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए 11.20 करोड़ रुपये

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए 11.20 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 01:13 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भोला’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म का निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म्स’, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’, ‘टी-सीरीज फिल्म्स’ और ‘ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है।

निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की।

फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था।

फिल्म ‘भोला’ में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश