विमान दुर्घटना के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर की पहचान उनकी कलाई घड़ी से हुई: प्रत्यक्षदर्शी

Ads

विमान दुर्घटना के बाद अजित पवार के पार्थिव शरीर की पहचान उनकी कलाई घड़ी से हुई: प्रत्यक्षदर्शी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 11:23 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 11:23 PM IST

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की कलाई घड़ी पुणे जिले में विमान दुर्घटनास्थल पर उनकी पहचान करने में काफी मददगार साबित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दावा किया।

ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा आग की लपटों में घिरा हुआ था। मलबा बारामती हवाई अड्डे पर रनवे के किनारे से 200 मीटर की दूरी पर बिखरा पड़ा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि पवार की पहचान उनकी कलाई घड़ी से हुई।

एक वायरल वीडियो में, एक व्यक्ति झुलसे हुए शव की कलाई घड़ी की ओर इशारा करते हुए दावा कर रहा है कि वह अजित पवार हैं।

‘घड़ी’ दिवंगत अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है।

पवार का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

भाषा

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष