अमरावती: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में चार लोगों की मौत,10 घायल

अमरावती: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में चार लोगों की मौत,10 घायल

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 01:46 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 01:46 PM IST

अमरावती, 18 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती में रविवार सुबह टेम्पो और ट्रक की टक्कर में टेम्पो सवार चार लोगों की मौत हो गई। ये लोग क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि टेम्पो में अमरावती शहर की एक क्रिकेट टीम के 21 सदस्य सवार थे। यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे नंदगांव खंडेश्वर तालुका के शिंगणापुर फाटा में हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए जिन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि टेम्पो सवार खिलाड़ी क्रिकेट मैच खेलने के लिए यवतमाल जा रहे थे। भाषा योगेश शोभना

शोभना