आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘जगन अन्ना चेदोडु’ योजना के तहत 330 करोड़ रुपये जारी किए

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘जगन अन्ना चेदोडु’ योजना के तहत 330 करोड़ रुपये जारी किए

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 08:41 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 08:41 PM IST

अमरावती, 30 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को रजाक, नायी ब्राह्मण और अन्य समुदायों के करीब 3.3 लाख अर्हता प्राप्त लाभार्थियों को ‘जगन अन्ना चेदोडु’ योजना के तहत वित्तीय मदद देने के लिए 330.15 करोड़ रुपये जारी किए।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई।

बटन दबाकर राशि जारी करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी कदमों से पिछडी जातियों(बीसी), अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) परिवार सशक्त हो रहे हैं और उन्हें वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं को जाति, धर्म, समुदाया, दल से संबंधों के आधार पर भेदभाव किए बिना लागू कर रही है और भाई-भतीजावाद या भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है।

पलांडु जिले के विनुकोंडा में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने तेलुगु देशम पार्टी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मीडिया का एक वर्ग उनकी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और लोगों को ‘भ्रमित’ कर रहा है।

भाषा धीरज माधव

माधव