मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से मुंबई महानगर पालिका चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान करने और भाजपा के ‘‘क्रूर, धोखाधड़ीपूर्ण, भ्रष्ट और तानाशाह शासन’’ को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
उद्धव ने अपनी पत्नी रश्मी और बेटे आदित्य के साथ शहर के बांद्रा ईस्ट इलाके में अपना वोट डाला।
उद्धव ने कहा, ‘‘ मैं मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने और क्रूर, धोखेबाज, भ्रष्ट और तानाशाह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आग्रह करता हूं।’’
उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई महानगर पालिका चुनाव में अपना वोट डाला और राज्य चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सरकार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।
ठाकरे ने दादर इलाके में अपने परिवार के सदस्यों, जिनमें उनकी मां कुंडा भी शामिल थीं, के साथ अपना वोट डाला।
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजली, बेटी सारा और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने मुंबई में मतदान किया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में राज ठाकरे ने निकाय चुनावों में ‘प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट’ (पीएडीयू) के इस्तेमाल को लेकर राज्य चुनाव आयोग पर निशाना साधा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पीएडीयू के इस्तेमाल पर कोई स्पष्टीकरण देने की जहमत तक नहीं उठाई और सत्ताधारी दलों को धन वितरण में सहूलियत देने के लिए मतगणना का समय बढ़ा दिया।
उन्होंने दावा किया कि वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही को सैनिटाइजर से आसानी से मिटाया जा सकता है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘ वे (सरकार) विपक्षी दलों को नहीं चाहते। सरकार पूरा प्रशासन (चुनाव जीतने के लिए) चला रही है। यह स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं है। सत्ता के दुरुपयोग की भी एक सीमा होती है।’’
उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की ओर से किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि किए जाने के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया।
शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी मुंबई और महाराष्ट्र से प्यार करने वालों से अपना वोट डालने का आग्रह किया।
राज ठाकरे और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ रहे हैं।
भाषा शोभना नरेश
नरेश