औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 28 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस 2024 तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए किसी का नाम तय नहीं कर पाएगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार के पार्टी के आठ विधायकों के साथ दो जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के बाद से ही विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद खाली पड़ा है।
बावनकुले ने भाजपा के ‘घर-घर चलो अभियान’ के बीच संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस में माहौल इतना संशयपूर्ण है कि वे 2024 तक नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई नाम तय नहीं कर पाएंगे। ’’
शिवसेना और राकांपा में फूट के बाद कांग्रेस विधानसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल है। बावनकुले ने कहा कि भाजपा किसी के दरवाजे पर नहीं जाएगी लेकिन जो लोग पार्टी में शामिल होना चाहते हैं उनका स्वागत है।
भाषा रवि कांत आशीष
आशीष