ठाणे, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने सोमवार को कहा कि मीरा-भायंदर मेट्रो सेवा अगले महीने शुरू हो जाएगी।
मुंबई मेट्रो लाइन 9 मुंबई के दहिसर (पूर्व) को ठाणे जिले के मीरा-भायंदर से जोड़ती है। यह लाइन 7 का महत्वपूर्ण विस्तार है।
सरनाइक ने कहा कि मीरा-भायंदर की सभी प्रमुख सड़कों को अगले डेढ़ से दो साल के भीतर कंक्रीट की सड़कों में बदल दिया जाएगा।
मीरा-भायंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सरनाइक ने कहा कि मेट्रो परियोजना का काम अपने अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा, ‘लोग बेसब्री से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं। काम लगभग पूरा हो चुका है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की है, और हम पांच फरवरी को स्थानीय निकाय (जिला परिषद और पंचायत समिति) चुनाव संपन्न होने के बाद अगले महीने मेट्रो सेवा शुरू कर देंगे।’
उन्होंने कहा कि मेट्रो से यातायात सुगम होगा और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी।
निकाय चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए सरनाइक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत से संतुष्ट हैं।
शिवसेना नेता ने कहा, ‘जनता ने अपना समर्थन दिखाया है। हमने विकास के कार्यों पर ध्यान दिया, लेकिन शायद लोगों ने हम पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया। फिर भी, हमारे वोटों की संख्या में 1.90 लाख की वृद्धि हुई है।’
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ‘मराठी बनाम गैर-मराठी’ विवाद का लाभ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (उबाठा) को मिला।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश