मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के अंधेरी पूर्व क्षेत्र में शुक्रवार को दो मंजिला एक वाणिज्यिक परिसर में आग लगने से एक इलेक्ट्रिक कार और तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
एक अधिकारी के बताया कि मिलिट्री रोड पर अशोक नगर में केडीएन कंपाउंड स्थित दो-मंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग सुबह लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर लगी।
दमकलकर्मियों को आग बुझाने में छह घंटे से अधिक का समय लगा। अपराह्न लगभग दो बजकर 25 मिनट पर यह काम पूरा हुआ।
अधिकारी ने बताया, ‘‘दो मंजिला इमारत में लगभग 1,000 से 1,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में रखी गई एक इलेक्ट्रिक कार, तीन मोटरसाइकिल, कार्यालय सामग्री, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।’’
उन्होंने बताया आग लगने से परिसर का एक हिस्सा ढह गया।
अधिकारी के अनुसार आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
प्रचेता देवेंद्र
देवेंद्र