ठाणे की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

ठाणे, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित एक 17 मंजिला रिहायशी इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि आनंद नगर इलाके में स्थित इस इमारत से बचावकर्मियों ने 70 से 75 लोगों को सुरक्षित निकाला।

अविनाश सावंत के मुताबिक यह आग सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर इमारत की 13वीं से 17वीं मंजिल पर बिजली के तारों में लगी।

उन्होंने कहा कि आरडीएमसी और स्थानीय दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।’

भाषा रवि कांत ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र