Maharashtra News: गुरुकुल के प्रमुख ने नाबालिग छात्रा के साथ की गंदी हरकत, कई दिनों तक चला घिनौना खेल, खुलासा होते ही उड़े सबके होश

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में गुरुकुल के कोकरे महाराज पर नाबालिग छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 12:03 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 12:03 PM IST

Maharashtra News/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • रत्नागिरी में गुरुकुल के कोकरे महाराज पर नाबालिग छात्रा ने लगाए यौन उत्पीड़न का आरोप।
  • पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • पूरा मामला रत्नागिरी जिले के खेड तालुका में लोटे स्थित आध्यात्मिक वारकरी गुरुकुल का है।

Maharashtra News: रत्नागिरि: कुछ दिनों पहले दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में नामी आश्रम चलाने वाले बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अब एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी से सामने आया है। यहां एक गुरुकुल में छात्रा के यौन उत्पीड़न की खबर आई है। इसमें गुरुकुल के कोकरे महाराज समेत दो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। गुरुकुल के प्रमुख और एक शिक्षक पर गुरुकुल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करने की कोशिश का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 15 October: इतिहास रच गया सोना! दिवाली से पहले कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या चल रहा रेट? 

क्या है पूरा मामला

Maharashtra News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रत्नागिरी जिले के खेड तालुका में लोटे स्थित आध्यात्मिक वारकरी गुरुकुल का है। यहां एक नाबालिग छात्रा ने गुरुकुल के प्रमुख कोकरे महाराज और गुरुकुल में शिक्षक प्रीतेश प्रभाकर कदम पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों भगवान कोकरे महाराज और प्रीतेश प्रभाकर कदम के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस मामले में पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 12 और 17 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, कोकरे महाराज के इस गुरुकुल में महाराष्ट्र के कई स्थानों से लड़के-लड़कियां आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। खेड़ पुलिस द्वारा इस मामले में दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की कुछ समय से आध्यात्मिक शिक्षा लेने के लिए गुरुकुल में रह रही थी। इस समय गुरुकुल के प्रमुख भगवान कोकरे महाराज पर आरोप है कि वो अक्सर उसके साथ गलत हरकतें और छेड़छाड़ करता था।

यह भी पढ़ें: Balaghat News: बाघ के नाखूनों की तस्करी का बड़ा खुलासा! खतरनाक खेल हुआ फेल! 13 बाघ के नाखूनों के साथ दो तस्कर पकड़े गए

नाबालिग ने सुनाई आपबीती

Maharashtra News: नाबालिग छात्रा ने इस घटना के बारे में शुरुआत में ही गुरुकुल के एक सदस्य को बताया था, लेकिन उस सदस्य ने उसे चुप रहने की धमकी थी। उस सदस्य ने छात्रा से कहा था कि, महाराज की सामाजिक और राजनीतिक पहचान है और वह इस बारे में कुछ न कहे। पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि, अगर उसने किसी को बताया तो धमकी दी जाती थी कि परिवार और समाज में उसकी बदनामी होगी। पीड़िता के साथ ऐसी घटनाएं बार-बार होने लगीं और आखिरकार उसके परिवार वालों को ये सब पता चल गया। बाद में परिवार वाले पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: Janjgir News: पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य पत्नी की जोड़ी का बड़ा कांड, जनता की सेवा छोड़ ‘नेता’ बनकर लूटा, अब दोनों आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Maharashtra News: पुलिस की टीम ने नाबालिग छात्रा की शिकायत दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी। खेड़ पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी कोकरे और कदम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।