Hina Khan’s family infected with Covid-19 : मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कहा है कि उन्हें छोड़कर उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक बोले- जो तुम पर थूके…तुम उन पर थूको, जावेद हबीब के वायरल वीडियो के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल
34 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को कहा कि कोविड की चिंता के बीच पूरे परिवार का ध्यान रखना ‘कड़वी सच्चाई’ है।
उन्होंने कहा, “जब परिवार में हर कोई कोविड से संक्रमित हो और घर में सिर्फ आप ही ऐसे हो, जो संक्रमित नहीं हो, तो आपको 24 घंटे मास्क लगाना पड़ता है और सेनेटाइज़ करना पड़ता है तथा परिवार का ध्यान रखना होता है। सुरक्षित रहने के लिए 24 घंटे मास्क लगाएं।”
यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow
खान पिछले साल अप्रैल में कोविड से संक्रमित पाई गई थीं। मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले मिले थे और पांच संक्रमितों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित