नासिक में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में सात गिरफ्तार

नासिक में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में सात गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 09:14 PM IST

नासिक, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के अश्विन नगर में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है और अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 28 जनवरी को मिली सूचना के बाद एक बंगले में संचालित किए जा रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी अमेरिकी नागरिकों को उनके कंप्यूटर में वायरस के बारे में सूचनाएं भेजते थे और यह अधिकृत सॉफ्टवेयर कंपनी की तरह ही लगती थी। इसके बाद वे उन्हें वायरस हटाने के वास्ते एक वाउचर खरीदने के लिए भुगतान करने के लिए कहते थे। हमारी जांच से पता चलता है कि उन्होंने दिसंबर 2023 से अब तक 100-150 अमेरिकी नागरिकों से 1.92 करोड़ रुपये की ठगी की है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक महिला समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। हमने 12 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, एक सर्वर और 47,600 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपी मुंबई, पालघर और ठाणे के रहने वाले हैं।’’

पुलिस उपायुक्त प्रशांत बच्छाव ने संवाददाताओं को बताया कि विधिक कार्यवाही के बाद उन्हें 18 फरवरी तक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष