गिरफ्तार डीआरडीओ वैज्ञानिक ने जो जानकारी साझा की, वह गोपनीय नहीं थी : वकील

गिरफ्तार डीआरडीओ वैज्ञानिक ने जो जानकारी साझा की, वह गोपनीय नहीं थी : वकील

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 12:58 AM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 12:58 AM IST

पुणे, 25 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के खुफिया विभाग के एक सदस्य को कथित रूप से जानकारी साझा करने के लिए गिरफ्तार रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को जारी रही।

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने जोर देकर कहा कि लीक गई जानकारी गोपनीय नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी।

पुणे स्थित डीआरडीओ से संबंधित एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरुलकर को इस साल तीन मई को महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया था।

कुरुलकर के वकील ऋषिकेश गणे ने अदालत को बताया कि उन्होंने जो जानकारी कथित रूप से साझा की, वह गोपनीय नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी।

मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर के लिए निर्धारित है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल