नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना तथा विदेश में देश को बदनाम करना कांग्रेस नेता का ‘निर्धारित एजेंडा’ है।
उन्होंने गांधी पर ‘बेतुकी’ टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। फडणवीस यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान गांधी की अगले सप्ताह जर्मनी की प्रस्तावित यात्रा के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा, ‘वह संसद में रहें या न रहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनका एजेंडा तय है – रोज़ाना संविधान का अपमान करना, देश में संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना और विदेश में देश को बदनाम करना।’
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और जर्मन मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
फडणवीस से गांधी की इस कथित टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश के संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे पास इतनी फुर्सत नहीं है कि मैं राहुल गांधी के हर बयान पर प्रतिक्रिया दूं। वह बेतुकी बात बोलते हैं। अगर कोई बौद्धिक बात कहता है तो मैं प्रतिक्रिया दे सकता हूं, लेकिन मुझे ऐसी बेतुकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया क्यों देनी चाहिए?”
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत