जगन और शर्मिला ने ‘फादर्स डे’ पर पिता को याद किया, नारा लोकेश ने मार्गदर्शक बताया

जगन और शर्मिला ने ‘फादर्स डे’ पर पिता को याद किया, नारा लोकेश ने मार्गदर्शक बताया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 04:49 PM IST

अमरावती, 15 जून (भाषा) वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने रविवार को ‘फादर्स डे’ पर अपने-अपने पिता को याद किया तो वहीं आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने अपने पिता को शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जगन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को याद करते हुए उन्हें अपनी ‘‘प्रेरणा और रोल मॉडल’’ बताया।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं जो भी कदम उठाता हूं, उसमें आप मेरी प्रेरणा होते हैं।’’

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने अपने पिता और आंध्र के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें अपनी ‘‘प्रेरणा, गुरु, परामर्शदाता और बॉस’’ करार दिया।

लोकेश ने ‘एक्स’ पर अपने पिता के नाम शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘हैप्पी फादर्स डे नाना (पिता)।’’

उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में उनके पिता का दृढ़ समर्थन के रूप में बड़ा योगदान रहा है।

आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) प्रमुख शर्मिला ने भी अपने पिता राजशेखर रेड्डी को याद किया तथा इस अवसर पर उनकी स्थायी विरासत, प्रेम और मार्गदर्शन का जिक्र किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यद्यपि आप चले गए हैं, लेकिन आप मुझमें जीवित हैं। आप अब भी मेरे मार्गदर्शक हैं और हर दिन मुझे प्रेरित करते रहेंगे। मैं आपको हमेशा याद करती हूं, पापा।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल