अमरावती, 23 जून (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रेन्टापल्ला के उनके हालिया दौरे के दौरान कथित तौर पर प्रतिबंध इसलिए लगाए ताकि ‘‘लोग न आ सकें।’’
रेड्डी ने 18 जून को पलनाडु जिले के रेन्टापल्ला गांव का दौरा किया था और पार्टी के एक नेता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जिन्होंने एक साल पहले कथित तौर पर ‘‘तेदेपा नेताओं और पुलिस के उत्पीड़न’’ के कारण आत्महत्या कर ली थी।
हालांकि, पुलिस ने इस दौरे के लिए सीमित संख्या में वाहनों और केवल 100 लोगों को अनुमति दी थी, लेकिन रेड्डी के काफिले में कई वाहन शामिल हुए और ताडेपल्ली से रेन्टापल्ला तक पूरे रास्ते में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इसके अलावा, एटुकु क्रॉस में वाईएसआरसीपी के समर्थक सी सिंगय्या कथित तौर पर एक वाहन के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।
गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सतीश ने शुरू में कहा कि सिंगय्या, रेड्डी के काफिले की गाड़ी नहीं बल्कि एक निजी वाहन के नीचे आ गए थे।
हालांकि, रविवार रात को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेड्डी के काफिले में शामिल वाहन ने ही सिंगय्या को ‘‘कुचल दिया’’ जिसके कारण रेड्डी तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार ने 2019 और 2024 के बीच नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण की यात्राओं के दौरान इस तरह के प्रतिबंध लगाए थे।
रेड्डी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चंद्रबाबू, आपने मेरी यात्रा पर प्रतिबंध क्यों लगाए ताकि कोई भी न आए? क्या हमने इस तरह के प्रतिबंध तब लगाए थे जब आप और पवन कल्याण दौरे पर थे?’’
भाषा खारी आशीष
आशीष