‘भूल भुलैया 2’ हिट होते ही कार्तिक के बढ़े भाव, अब एक मूवी के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़…

Karthik's feelings increased as soon as 'Bhool Bhulaiya 2' became a hit, now he will charge so many crores for a movie : ‘भूल भुलैया 2’ के बाद फीस वृद्धि की खबरों को कार्तिक आर्यन ने बताया...

‘भूल भुलैया 2’ हिट होते ही कार्तिक के बढ़े भाव, अब एक मूवी के लिए चार्ज करेंगे इतने करोड़…
Modified Date: December 3, 2022 / 05:52 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:52 pm IST

मुंबई : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद अपनी फीस में बढ़ोतरी की खबरों को खारिज किया है। अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर-कॉमेडी ने 20 मई को रिलीज होने के बाद से 128.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार और विद्या बालन-अभिनीत 2007 की इसी नाम की मनोवैज्ञानिक फिल्म का सीक्वल है।

Read More : महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी है रेल कर्मी.. 

सोमवार को मीडिया में खबर आई कि आम तौर पर प्रति फिल्म 15-20 करोड़ रुपये लेने वाले 31 वर्षीय अभिनेता ने अब अपनी फीस बढ़ाकर 35-40 करोड़ रुपये कर दी है। खबर पर टिप्पणी करते हुए आर्यन ने ट्वीट किया, ‘‘प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रीमेंट नहीं। यह सब निराधार है।’’r

 ⁠

Read More : Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद अब इस शख्स की जान को बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा

आर्यन अगली बार अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के रीमेक ‘शहजादा’, हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’, शशांक घोष की रोमांटिक थ्रिलर ‘फ्रेडी’ और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली अनाम फिल्म में दिखाई देंगे।


लेखक के बारे में