Poor Farmar Viral Video: न ट्रेक्टर, न जानवर.. गरीब किसान खुद बन गया बैल और जोतने लगा खेत.. सोनू सूद ने कहा, ‘अपना नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं’..

डॉ मोनिका सिंह ने लिखा, 'देश में अगर 100 सोनू सूद हो गए तो देश में गरीबों को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।'

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 09:03 AM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 09:03 AM IST

Poor Farmar plowing field Viral Video Latur || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • लातूर में किसान खुद हल में जुतकर खेत जोता।
  • गरीबी से जूझते किसान दंपत्ति का वीडियो वायरल।
  • सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया, बैल भेजने का वादा।

Poor Farmar plowing field Viral Video Latur: लातूर: कहते गरीबी इंसान जो कराये वह कम है। अभावग्रस्त व्यक्ति मजबूरियों के हाथों खेलता है और अपनी जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश करता है।

Read More: Karnataka CM Controversy: नवंबर तक इस कांग्रेसी राज्य में बदल जाएगा मुख्यमंत्री!.. क्या अमित शाह फिर चल रहे कोई नया चाल?

दरअसल अभाव और गरीबी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है। लातूर के बेहद गरीब किसान दंपत्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे के अभाव में किसान खेत की जुताई के लिए ट्रेक्टर या बैल की व्यवस्था नहीं कर पाया लिहाजा हल में उसने खुद को बांध लिया और अपने खेत की जुताई करने लगा।

बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने खुद भी ट्वीट किया है। उन्होंने गरीब किसान दंपत्ति की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सोनू सूद ने किसान के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, “आप नंबर भेजिए। हम बैल भेजतें हैं।”

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

Poor Farmar plowing field Viral Video Latur: वही सोनू सूद की इस पहल पर ‘एक्स’ यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे है। NETAFLIX नाम के यूजर ने लिखा, ‘ट्रैक्टर ही भेज दो ना भाई, इस उम्र में बैल कौन हांकेगा।’

इसी तरह सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, ‘फ्री में घूमते बैल फसल ना खा जाएं। इसलिए खेत के चारों तरफ से लोहे के तार लगे हुए हैं। इन्हें बैल नहीं चाहिये? जिसने इनसे यह कराया है, उसे सत्ता चाहिए, जो आप दे नहीं पायेंगे? क्योंकि बैल कोई पाल नहीं रहा। आज कल फ्री में अच्छे अच्छे बैल घूम रहे हैं!’

Read Also: Aaj ka Mausam: प्रदेश में मानसून ने पकड़ा जोर.. राजधानी समेत 17 जिलों में कहर बरपाएगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

डॉ मोनिका सिंह ने लिखा, ‘देश में अगर 100 सोनू सूद हो गए तो देश में गरीबों को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।’

प्रश्न 1: लातूर के किसान का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

उत्तर: इस वीडियो में एक गरीब किसान खुद को हल में जोतकर खेत की जुताई करता दिखा, क्योंकि उसके पास न ट्रैक्टर था और न ही बैल।

प्रश्न 2: सोनू सूद ने इस किसान की किस प्रकार मदद की?

उत्तर: सोनू सूद ने वीडियो देखकर किसान को बैल भेजने की पेशकश की और ट्विटर पर उनसे संपर्क करने को कहा।

प्रश्न 3: लोगों की इस घटना पर क्या प्रतिक्रियाएं आईं?

उत्तर: यूजर्स ने सोनू सूद की तारीफ की और कुछ ने सुझाव दिया कि किसान को ट्रैक्टर भेजा जाए क्योंकि बैल चलाना भी कठिन काम है।