Poor Farmar plowing field Viral Video Latur || Image- ANI News File
Poor Farmar plowing field Viral Video Latur: लातूर: कहते गरीबी इंसान जो कराये वह कम है। अभावग्रस्त व्यक्ति मजबूरियों के हाथों खेलता है और अपनी जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश करता है।
दरअसल अभाव और गरीबी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है। लातूर के बेहद गरीब किसान दंपत्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे के अभाव में किसान खेत की जुताई के लिए ट्रेक्टर या बैल की व्यवस्था नहीं कर पाया लिहाजा हल में उसने खुद को बांध लिया और अपने खेत की जुताई करने लगा।
#WATCH | Maharashtra | An elderly farmer tills dry land by tying himself to traditional plough in drought-hit area in Latur pic.twitter.com/9geMReVGB0
— ANI (@ANI) July 2, 2025
बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने खुद भी ट्वीट किया है। उन्होंने गरीब किसान दंपत्ति की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सोनू सूद ने किसान के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, “आप नंबर भेजिए। हम बैल भेजतें हैं।”
Poor Farmar plowing field Viral Video Latur: वही सोनू सूद की इस पहल पर ‘एक्स’ यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे है। NETAFLIX नाम के यूजर ने लिखा, ‘ट्रैक्टर ही भेज दो ना भाई, इस उम्र में बैल कौन हांकेगा।’
इसी तरह सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, ‘फ्री में घूमते बैल फसल ना खा जाएं। इसलिए खेत के चारों तरफ से लोहे के तार लगे हुए हैं। इन्हें बैल नहीं चाहिये? जिसने इनसे यह कराया है, उसे सत्ता चाहिए, जो आप दे नहीं पायेंगे? क्योंकि बैल कोई पाल नहीं रहा। आज कल फ्री में अच्छे अच्छे बैल घूम रहे हैं!’
डॉ मोनिका सिंह ने लिखा, ‘देश में अगर 100 सोनू सूद हो गए तो देश में गरीबों को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।’