महाराष्ट्र सरकार ने बारिश प्रभावित किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी

महाराष्ट्र सरकार ने बारिश प्रभावित किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 10:47 AM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने 23 जिलों में अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। राज्य के मंत्री मकरंद जाधव पाटिल ने यह जानकारी दी।

राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दो दिन में सरकार ने किसानों की सहायता के लिए कई प्रस्तावों के माध्यम से 5,364 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी दी है।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने अब बारिश और बाढ़ प्रभावित 23 जिलों के 33.65 लाख किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

राज्य सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में 21.66 लाख प्रभावित किसानों के लिए 1,356.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि को मंजूरी दी थी।

इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये के मुआवजे के पैकेज की घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि कुल सहायता 48,000 रुपये प्रति हेक्टेयर होगी।

हालांकि, विपक्षी दलों ने राहत पैकेज को किसानों के जीवन को फिर से पटरी पर ला पाने के लिए ‘‘बहुत कम’’ बताया है।

सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ ने मराठवाड़ा और आसपास के इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया था जिससे राज्य भर में 68.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई थीं।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब