महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 06:55 PM IST

गढ़चिरौली, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या की गयी।

उन्होंने बताया कि जग्गू उर्फ ​​जयराम गावड़े पर बृहस्पतिवार रात आरेवाड़ा-हिद्दूर रोड पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नक्सलियों के एक समूह ने हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ के आरेवाड़ा निवासी गावड़े और उसकी पत्नी रासो उर्फ ​​देवे पुंगाती ने 2017 में आत्मसमर्पण कर दिया था और अब वे खेती करते हैं।

बयान में कहा गया कि जयराम और उसकी पत्नी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के भामरागढ़ ‘दलम’ के 2007 से सदस्य थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत