महाराष्ट्र: ठाणे में 7.26 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में 7.26 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में 7.26 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार
Modified Date: December 21, 2025 / 10:09 am IST
Published Date: December 21, 2025 10:09 am IST

ठाणे, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 7.26 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) रखने के आरोप में 55 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर के रहने वाले आरोपी इस्माइल मोहम्मद सफी अब्बासी को शुक्रवार दोपहर उल्हासनगर के वीटीसी ग्राउंड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस के गश्ती दल ने शक होने पर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 36.3 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) पाउडर बरामद हुआ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह नशीला पदार्थ इंदौर के ही हरीश नामक व्यक्ति से प्राप्त किया था और पुलिस अब उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला और इसके संभावित खरीदारों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में