शादी समारोह में एक के बाद एक 300 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

बताया कि घटना रविवार को केदारपुर गांव में हुई जहां पर सैकड़ों लोगों के लिए खाना बना था।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

लातूर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र स्थित लातूर जिले की नीलांगा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद करीब 330 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसे सीएम बघेल, बोले – जीरम पर अड़ंगा लगा रही भाजपा, राज्य के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते है…

उन्होंने बताया कि घटना रविवार को केदारपुर गांव में हुई जहां पर सैकड़ों लोगों के लिए खाना बना था।

यह भी पढ़ें: विकास और निर्माणकार्य के लिए करीब 200 से अधिक पेंड़ों की बलि देने की तैयारी, विरोध में उतरे पर्यावरणविद 

अधिकारी ने बताया, ‘‘खाना खाने के बाद लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जबकि कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। केदारपुर और जवालगा गांव के कुल 336 लोगों को अम्बुल्गा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ का वालांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। अब सभी की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है। अधिकतर लोगों को छुट्टी दे दी गई है।’’

यह भी पढ़ें: कटेकल्याण गांव पहुंचे सीएम बघेल, मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद, 67 देवगुडियों का किया लोकार्पण…

अधिकारी ने बताया कि खाद्य विषाक्तता की शिकायत करने वालों में 133 जवालगा गांव के, 178 केदारपुर के और 25 काटे जवालगा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए तीनों गांवों में स्वास्थ्य दल मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:  खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा स्थगित, अब तक 60 श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत