महाराष्ट्र में कोविड-19 के 734 नये मामले मिले, एक मरीज की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 734 नये मामले मिले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नये मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन नये मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,10,131 हो गई वहीं मृतकों की संख्या 1,48,285 तक पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई, जबकि एक दिन पहले 955 मामले सामने आये थे और चार रोगियों ने दम तोड़ दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को सबसे ज्यादा 444 मामले मुंबई सर्कल से सामने आए, जबकि पुणे में 132, नासिक में 45, लातूर में 44, कोल्हापुर में 25, नागपुर में 21, अकोला में 18 और औरंगाबाद से पांच नये मामले सामने आये।

वहीं, शनिवार को हुई एक मरीज की मौत का मामला पुणे सर्कल से सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन में 1,216 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में अब तक 79,55,268 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में वर्तमान में कोविड-19 के 6,578 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। इनमें मुंबई में सबसे अधिक 1,900 मामले शामिल हैं।

राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत दर्ज की गई।

भाषा फाल्गुनी माधव

माधव