महाराष्ट्र: आभूषण विक्रेता से 75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के मामले में छह गिरफ्तार

महाराष्ट्र: आभूषण विक्रेता से 75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के मामले में छह गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नागपुर, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आभूषण विक्रेता से कथित तौर पर 75 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुराने के मामले में कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महात्मा फुले वार्ड के रहनेवाले विनोर भुजाड़े से सोमवार को दिन-दहाड़े कथित लूट कर सोने और चांदी के आभूषणों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। आभूषण विक्रेता आभूषण का एक थैला लेकर अपनी दुकान पहुंचे थे और इसे अपनी दुकान के दरवाजे के सामने रखा और वहां वह किसी और दुकानदार से बात कर ही रहे थे तभी आरोपी थैला लेकर दुपहिया वाहन से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। मंगलवार को कलामना स्थित उनके घर पर छापेमारी की और कीमती सामान बरामद कर दिया। यह गिरोह महाराष्ट्र के गोंदिया, भंडारा और नागपुर तथा पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत में कई डकैतियों में शामिल रहा है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद