राकांपा उम्मीदवारों ने बीएमसी चुनाव प्रचार में पार्टी नेताओं की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया

Ads

राकांपा उम्मीदवारों ने बीएमसी चुनाव प्रचार में पार्टी नेताओं की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:15 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:15 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्यों ने बुधवार को पार्टी के चुनाव प्रमुख नवाब मलिक की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में हाल में संपन्न बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया।

राकांपा को 227 सदस्यीय बीएमसी में केवल तीन सीटें मिलीं।

पार्टी के एक सदस्य ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों और उम्मीदवारों की बैठक का उद्देश्य उनकी चिंताओं को सुनना और उनका मनोबल बढ़ाना था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार के साथ उम्मीदवारों की एक और बैठक करेंगे।’’

राकांपा के एक नेता ने कहा कि मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर बैठक में चिंताएं जताई गईं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीएमसी में 89 सीटें जीतकर ठाकरे परिवार के तीन दशक पुराने वर्चस्व को समाप्त कर दिया। भाजपा की सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिलीं।

विपक्ष में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) को 65 सीटें मिलीं, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को 6 सीटें प्राप्त हुईं। वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 24 सीटें, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 8, समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिलीं, और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को बीएमसी में केवल एक सीट मिली।

भाषा आशीष माधव

माधव