ठाणे, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार तड़के रेत से लदे एक ट्रक के एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा जाने के कारण ट्रक चालक घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर मुंब्रा बाईपास रोड पर टोल बूथ के पास हुई। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक 28 टन रेत लेकर गुजरात से रायगढ़ जिले के कर्जत जा रहा था। उन्होंने बताया कि चालक रियाज अहमद (48) ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक ढलान पर एक अन्य वाहन से टकरा गया।
अधिकारी ने बताया कि अहमद, ट्रक के केबिन में फंस गया था और उसे अग्निशमन तथा नगर निगम के कर्मियों ने बचाया। उसके पैर और सिर में मामूली चोटें आईं हैं।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा