महाराष्ट्र : पीट-पीटकर आवारा कुत्ते को मार डालने को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र : पीट-पीटकर आवारा कुत्ते को मार डालने को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 02:02 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 02:02 PM IST

ठाणे, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित रूप से पत्थर मार-मारकर एक अवारा कुत्ते की जान ले लेने को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह यह घटना घटी, जिसके बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों– मितेश बरोदिया और भरत ने आठ दिसंबर दोपहर को कल्हेर इलाके में एक आवारा कुत्ते पर पत्थर फेंके और डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला।

अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (किसी पशु को मारना, जहर देना, अपंग बनाना आदि) और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा