Thane News: विधायक को भेजे कई अश्लील फोटो, वीडियो और चैट संदेश, महिला बनकर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

Man arrested for blackmailing MLA: कोल्हापुर में महिला बनकर विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 04:05 PM IST

Thane News

HIGHLIGHTS
  • विधायक को कई अश्लील फोटो, वीडियो और चैट संदेश भेजे
  • अपनी बहन के आधार कार्ड की तस्वीर भेजी
  • 5-10 लाख रुपये की मांग की

ठाणे: Thane News, महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक युवक को महिला बनकर विधायक को ब्लैकमेल करने और उससे धन उगाही की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (वागले एस्टेट) प्रशांत कदम ने बताया कि ठाणे पुलिस ने रविवार को आरोपी मोहन ज्योतिबा पवार (26) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(3) (जबरन वसूली) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।

कदम के मुताबिक, पुलिस ने पहले एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के दौरान घटना में पवार के शामिल होने की बात सामने आई, जिसके बाद उसे कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

read more:  CG News: कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में CM विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, धमतरी सहित इन 3 जिलों के एसपी पर जताई नाराजगी, कार्यप्रणाली सुधारने के दिए निर्देश 

विधायक को कई अश्लील फोटो, वीडियो और चैट संदेश भेजे

Thane News, उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर खुद को महिला के रूप में पेश करके विधायक को कई अश्लील फोटो, वीडियो और चैट संदेश भेजे, उन्हें ब्लैकमेल किया तथा 5-10 लाख रुपये की मांग की।

कदम के अनुसार, जांच दल ने तकनीकी जानकारी और आरोपी की ओर से इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की, जिससे पता चला कि वह कोल्हापुर का रहने वाला है।

read more:  Employee Pension Scheme 2025: ‘दिवाली बोनस से पहले पेंशन सरप्राइज’! EPFO द्वारा मिलेगा प्राइवेट वर्कर्स को ‘जैकपॉट’.. जान लें काम की बात

अपनी बहन के आधार कार्ड की तस्वीर भेजी

Man arrested for blackmailing MLA उन्होंने बताया कि विधायक का भरोसा जीतने और उन्हें यह विश्वास दिलाने के लिए कि वह एक महिला के साथ बातचीत कर रहे हैं, आरोपी ने उन्हें अपनी बहन के आधार कार्ड की तस्वीर भेजी।

कदम ने कहा, “मामले में केवल एक ही व्यक्ति शामिल था और न तो आरोपी की बहन, न ही कोई अन्य महिला अपराध में संलिप्त थी।” उन्होंने बताया कि आरोपी की विधायक से जान-पहचान उस समय हुई थी, जब वह कोल्हापुर में अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रवास पर थे।

read more:  Rewa News: पंचायत सचिव का अश्लील कांड! महिला रोजगार सहायक से रास्ते में अचानक करने लगा गंदी हरकत, थाने तक पंहुचा मामला

read more:  CG News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दीपावली से पहले सभी के खातों में जमा हो जाएगी सैलरी, डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश