मुंबई, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेता अभिमन्यु सिंह के मुंबई स्थित आवास पर हुई चोरी के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1.37 करोड़ रुपये की वस्तुएं बरामद की हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान पड़ोसी पालघर जिले के निवासी मनोज मोहन राठौड़ (40) के रूप में की गई है और उसका पुराना आपराधिक इतिहास है।
एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राठौड़ मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज चोरी के कम से कम 14 मामलों में संलिप्त है।
अधिकारी के अनुसार, अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला स्थित अभिनेता के बंगले में चोरी की घटना 29-30 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई। चोर बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा और तिजोरी में रखे सोने, हीरे, चांदी के आभूषणों और अन्य कीमती सामान के साथ-साथ नकदी भी चोरी कर ले गया।
अभिनेता की 82 वर्षीय मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी सहायता की मदद से मुंबई पुलिस की एक टीम ने पालघर के एक इलाके में चोर का पता लगाया और इलाके में दो दिनों की निगरानी के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश