(Silver Price Today/ Image Credit: Pixabay)
नयी दिल्ली: Silver Price Today अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले सतर्कता के माहौल में व्यापारियों के भारी मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें 2,59,692 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार को इसमें गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों के वायदा भाव में चार दिन की तेजी का अंत हुआ और यह 4,161 रुपये या 1.61 प्रतिशत टूटकर 2,54,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
silver price today 1 kg india इससे पहले सुबह के सत्र में चांदी 881 रुपये या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 2,59,692 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमत मंगलवार को 13,167 रुपये या 5.35 प्रतिशत की भारी तेजी के साथ 2,59,322 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि अंत में 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को यह 2,46,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, सोने के वायदा भाव में सीमित हलचल देखने को मिली। फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 633 रुपये या 0.46 प्रतिशत टूटकर 1,38,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। हाल के सत्रों में मजबूत बढ़त के बाद मामूली मुनाफावसूली को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स चांदी का वायदा भाव 1.41 अमेरिकी डॉलर या 1.74 प्रतिशत टूटकर 79.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले यह 1.91 प्रतिशत चढ़कर 82.58 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया था। चांदी 29 दिसंबर को 82.67 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई थी। विदेशी कारोबार में फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के वायदा भाव में 21 अमेरिकी डॉलर या 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 4,475.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।