ठाणे, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण शहर के चिकनघर निवासी प्रदीप किसन भोईर का शव काला तालाब झील से निकाला गया।
अधिकारी ने बताया कि भोईर के भाई को शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर उसका संदेश पढ़ने के बाद आत्महत्या के बारे में पता चला और उसने उसके अंतिम ज्ञात स्थान का पता लगाने के लिए पुलिस से संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि भोईर का मोबाइल फोन काला तालाब इलाके में मिला और शव झील में मिला।
अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप