महाराष्ट्र के वसई में मसाज पार्लर पर छापा, एक नाबालिग सहित तीन को छुड़ाया गया

महाराष्ट्र के वसई में मसाज पार्लर पर छापा, एक नाबालिग सहित तीन को छुड़ाया गया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

पालघर, छह अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के वसई इलाके के नालासोपारा में एक मसाज पार्लर पर छापेमारी के दौरान दो पुरुषों को सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमोल मांडवे ने संवाददाताओं को बताया कि पार्लर पर एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया था और इस दौरान दो महिलाओं और एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया।

मांडवे के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश