(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, छह जनवरी (भाषा) राकांपा (एसपी) नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कई स्थानों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने का मुद्दा उठाते हुए महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि उम्मीदवारों को चुनाव से हटने के लिए धमकाया जा रहा है एवं मजबूर किया जा रहा है तथा फर्जी मतदान और मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं।
सुले ने एक बयान में कहा कि सात-आठ साल बाद चुनाव होने के बावजूद (प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के चुनाव से हटने के कारण) बड़ी संख्या में सीट का फैसला निर्विरोध हो रहा है, जिससे मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से प्रभावी रूप से वंचित किया जा रहा है, भले ही ‘नोटा’ का विकल्प मौजूद हो।
राकांपा (एसपी) सांसद ने कहा कि इन घटनाक्रमों के बीच निर्वाचन आयोग की निष्क्रियता और भी अधिक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा,‘‘यह स्थिति एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।’’
राज्य में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका समेत 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को चुनाव होंगे।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप