परिजनों ने किया रिश्ते का विरोध, नाबालिक लड़की ने खुदकुशी कर दी जान

परिजनों ने किया रिश्ते का विरोध, नाबालिक लड़की ने खुदकुशी कर दी जान

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 10:22 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 10:22 AM IST

ठाणे, 29 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ममेरे भाई से प्रेम संबंध का परिजनों द्वारा विरोध किये जाने पर 16 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तिलक नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को डोंबिवली क्षेत्र के खंबालपाड़ा में हुई।

लड़की ने अपने परिवार को बताया था कि वह अपने मामा के 25 वर्षीय बेटे से प्रेम करती है जो ठाणे के उल्हासनगर इलाके में रहता है।

उन्होंने बताया कि परिवार ने इस संबंध का कड़ा विरोध किया और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर लड़की ने कथित रूप से अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि परिजन उसे तत्काल पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत